ॐ जय दित्तू बाबा, स्वामी जय दित्तू बाबा।
दीन दयाल कृपालु, हो सबके दाता, ॐ जय दित्तू बाबा।। चित हो जाए निर्मल, मन हो जाए पावन , बाबा मन हो जाए पावन। ऋद्धि सिद्धि सब पावें, महके हर आँगन, ॐ जय दित्तू बाबा।। चरण-शरण में बाबा, जो कोई आवे, बाबा जो कोई आवे। बिन मांगे ही तुमसे, मन वांछित पावें, ॐ जय दित्तू बाबा।। तुम हो दया के सागर, तुम पालन हारे, बाबा तुम पालन हारे। आस लिए हम दिल में, आए तेरे द्वारे, ॐ जय दित्तू बाबा।। कुल उपकारी बाबा, तुम संकट त्राता, बाबा तुम संकट त्राता। कल्पवृक्ष चिंतामणि, सुख-सम्पत्ति दाता, ॐ जय दित्तू बाबा।। हम अनजान अनाड़ी, बालक हैं तेरे, बाबा बालक हैं तेरे। तुम हो पूर्ण ज्ञानी, जीवन रक्षक मेरे, ॐ जय दित्तू बाबा।। तुम स्वामी जग पालक, अर्ज़ सुनो मेरी,बाबा अर्ज़ सुनो मेरी। मन-मन्दिर मेँ आओ, शरण पड़ा मैं तेरी, ॐ जय दित्तू बाबा।। नाम उचारें निशदिन, ध्यान धरें तेरा, बाबा ध्यान धरें तेरा। भव-सागर से बेड़ा, पार करो मेरा, ॐ जय दित्तू बाबा।। |